History Quiz in Hindi : वो सवाल जो पेपर में पूंछे जायेंगे | इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न
नमस्कार दोस्तों ,
आज हम इतिहास के उन 30 Most Important Questions की चर्चा करेंगे जो लगभग हर प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जाते हैं | अगर आप इन सवालों का जवाब जानते हैं तो आपकी सफलता के चान्सेस काफी बढ़ जाते हैं | तो देर किस बात की, आइये शुरू करतें है History Quiz in Hindi श्रंखला के पहले भाग को, और बढ़ाते हैं सफलता की और एक और कदम |
डरने की है क्या बात , जब कम्पटीशन काका का है साथ
Q 1: यूनानी राजदूत मेगास्थनीज को किस यूनानी शासक ने भारत भेजा था ?
A: सेल्युकस निकेटर ने
Q 2: ऋगवेद में सबसे अधिक मंत्र किस देवता की स्तुति में लिखे गए थे ?
A: इन्द्र की स्तुति में
Q 3: किस ग्रन्थ में चन्द्रगुप्त को ‘वृषल’ तथा ‘कुलहीन’ कहा गया है ?
A: मुद्राराक्षस में
Q 4: पूर्व मुगलकाल में भारत की यात्रा करने वाला ‘इब्नबतूता’ किस देश से आया था?
A: मोरक्को से
Q 5: मगध पर शासन करने वाला प्रथम गैर-क्षत्रिय वंश कौनसा था ?
A: शिशुनाग वंश
Q 6: अकबरनामा के प्रख्यात लेखक अबुल फजल की हत्या किसने की थी ?
A: वीर सिंह देव बुन्देला ने
Q 7: छठी शताब्दी ई. पू. में ‘वत्स’ महाजनपद की राजधानी कहाँ थी ?
A: कौशाम्बी
Q 8: बंगाल के किस नवाब ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से परिवर्तित करके मुंगेर कर दी थी ?
A: मीर कासिम ने
Q 9: किस सूफी संत ने कहा था ‘दिल्ली अभी दूर है ?
A: निजामुद्दीन औलिया
Q 10: हुमायूँनामा किसकी कृति हैं ?
A: गुलबदन बेगम की
Q 11: बाबर के प्रथम आक्रमण के समय दिल्ली सल्तनत की गद्दी पर कौन था ?
A: इब्राहिम लोदी
Q 12: जैन धर्म में कुल कितने तीर्थंकर हुए ?
A: 24
Q 13: अंग्रेज राजदूत सर टॉमस से किस मुगल शासक के शासनकाल में भारत आया था ?
A: जहाँगीर के शासनकाल में
Q 14: किस बौद्ध सन्यासी के प्रभाव में आकर अशोक बौद्ध धर्म का अनुयायी बना ?
A: उपगुप्त के प्रभाव में आकर
Q 15: भारत में पुर्तगाली राजधानी कहाँ थी ?
A: गोआ में
Q 16: भारत में संविधान सभा का निर्माण किस योजना के तहत हुआ था ?
A: कैबिनेट मिशन योजना के तहत
Q 17: तैमूर ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था ?
A: नसीरुद्दीन महमूद के शासनकाल में
Q 18: बाल गंगाधर तिलक को सावर्जनिक रूप से ‘लोकमान्य’ की उपाधि से किस आन्दोलन के समय सम्मानित किया गया था ?
A: होमरूल आन्दोलन के समय
Q 19: लन्दन में जनरल ओ डायर को गोली किस क्रांतिकारी ने मारी थी ?
A: सरदार ऊधम सिंह ने
Q 20: विक्रम संवत् कब से प्रारम्भ हुआ ?
A: 58 ई. पूर्व से
Q 21: प्राचीन भारतीय चिकित्सक ‘चरक’ किस शासक के दरबार में थे ?
A: कनिष्क के दरबार में
Q 22: कबीर की मृत्यु के पश्चात उनकी समाधि कहाँ बनाई गई ?
A: मगहर में
Q 23: पाण्ड्यों का उल्लेख सर्वप्रथम किस विदेशी यात्री ने किया था ?
A: मार्कोपोलो ने
Q 24: प्रथम ऑग्ल-मराठा युद्ध का अन्त किस सन्धि से हुआ था ?
A: सालबाई की सन्धि से
Q 25: प्लासी के युद्ध के समय मुगल साम्राज्य का शासक कौन था ?
A: सालबाई की सन्धि से
Q 25: सम्राट जार्ज पंचम के भारत आगमन के समय वायसराय कौन था ?
A: लॉर्ड हार्डिंग्ज द्वितीय